Friday, December 31, 2010

मीठी वाणी SWEET VOICE

मीठी वाणी
               वाणी ऐसी   बोलिए,    मन का आपा खोए
               ओरण को शीतल करे, आप हूँ शीतल होए.
               मित्रो आप सभी को नए साल की शुभकामनाये!साथियों हमारी बोली ऐसी होनी चाहिए की अन्य लोगो को आकर्षित करे.लोग हमसे बात करना चाहे.जिनकी वाणी मीठी होती है लोग उनसे ज्यादा से ज्यादा बात करना पसंद करते है,परन्तु जिनकी वाणी कर्कश और कठोर होती है न तो उनसे लोग बात करना पसंद करते है और न ही उनके पास जाना.मीठी वाणी एक एसा साधन है जिसके द्वारा आप ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपना मित्र बना सकते है.
              प्राय आपने अपने आस पास इसे लोगो को देखा होगा जो हमें कुछ भोतिक रूप से नहीं देते है,केवल मीठी वाणी से ही समाज या फ्रेंड्स सर्कल में ज्यादा लोकप्रिय होते है,इसके विपरीत जो लोग हमारा किसी प्रकार से फायदा करते है परन्तु उनकी वाणी मधुर नहीं है इसी कारण  लोग उनको कम पसंद करते है.
              कटुक वचन सबसे बुरा जार करे तन छार !
              मधुर वचन जल रूप है बरसे अमृत   धार !
              मीठी वाणी को अमृत के सामान बताया गया है.अतः आप आप अपनी मीठी वाणी का अमृत अपने आस पास के लोगो को पिलाइए.आप की लोकप्रियता में जरूर वृद्धि होगी!

No comments:

Post a Comment