नव वर्ष की शुभकामनाये:
सबसे पहले मेरे युवा मित्रो को नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाये!
हर्ष नव, वर्ष नव, जीवन का उत्कर्ष नव !
आप सभी के लिए नया साल आपकी उम्मीदों को पूरा करने वाला हो,परन्तु लक्ष्यों की पूर्ति के लिए मेरा आपसे निवेदन है की आप भी पूरी क्षमता से प्रयास करेंगे.कोई युवा अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश चाहता कोई डॉक्टर बनने हेतु मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेना चाहता है.कोई युवा मैनेजमेंट का कोर्स करना चाहता है.
जिन युवा मित्रो का अध्ययन पूरा हो गया है उन्हें अच्छे संस्थानों में नोकरी चाहिए.जिन को नोकरी मिल गई है,उन्हें अच्छे जीवन साथी की चाह है.
मित्रो मन में दृढ विश्वास रखिये नया साल आपकी उम्मीदों,आशाओ को पूरा करने वाला है.
बस आपको जीवन के हर क्षेत्र के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण ले के चलना है.लक्ष्य की पूर्ति के लिए पूरी क्षमता और पूरी उर्जा/ताकत लगाकर प्रयास करने है.उम्मीद का दामन नहीं छोड़ना है.
जिंदगी हर कदम एक नयी जंग है,ये जंग आप जरूर जीतोगे ऐसा मेरा पूर्ण विश्वास है!
एक बार फिर से आप सभी को नए वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाये! बधाईया! हैप्पी न्यू इयर !
आपका मित्र राजेश भारद्वाज
No comments:
Post a Comment