वर्तमान भविष्य का आधार;युवा मित्रों एक बार फिर राजेश भारद्वाज का नमस्कार!ये ब्लॉग मेरे उन मित्रो के लिए है एक अच्छे भविष्य कि कल्पना कर रहे है.उज्जवल भविष्य कि कल्पना करना, सपने देखना बहुत अच्छी बात है.जब हम बड़े सपने देखेंगे तो ही उन्हें सच करने के लिए प्रयास करेंगे.परन्तु इसके लिए हमें हमारे वर्तमान समय को समुचित ढंग से जीना होगा.जैसे यदि हम जिस क्लास में अध्ययन कर रहे है उसकी तैयारी बहुत अच्छे तरीके से करनी होगी.तभी भविष्य में अच्छा कैरियर बना सकते है.भविष्य के बारे में हम सोच -सोच कर परेशान होते रहते है.
इसी प्रकार यदि हम नोकरी में है वर्तमान में अपना दायित्व ठीक से निभा रहे है तो भविष्य में हमारी पदोन्नति के अधिक अवसर आने कि संभवना है.स्वास्थ्य के मामले में भी ऐसा ही है.यदि आज हमारा स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो भविष्य में और अधिक ख़राब रहने की संभावना है.
मजबूत नीव मजबूत भवन का आधार होती है.नीव अर्थात वर्तमान -अतः हमें वर्तमान को बहुत अच्छे तरीके से जीना है भविष्य की अधिक चिंता न करते हुए.गोल माल फिल्म का गाना याद आ रहा है-आने वाला पल जाने वाला है, हो सके तो इसमें जिन्दगी बिता लो पल जो ये जाने वाला है!अभी बस इतना ही शेष अगले ब्लॉग में,अरे भाई कोई मित्र आपको रिश्तेदार की जैसे पत्र लिख रहा है please जवाब दे!प्रतिक्रिया दे!
आपका मित्र राजेश भारद्वाज
No comments:
Post a Comment