Friday, December 17, 2010
मुंगेरी लाल घर का सपना DREAM OF A HOUSE
मुंगेरी लाल घर का सपना:एक मै दिन मेरे मित्र्र से प्लाट खरीदने व् उस पर मकान बनवाने की चर्चा कर रहा था.उसके अगले ही दिन हमारी कालोनी के प्रोपर्टी डीलर मिस्टर झामनानी मुझसे मिलने आये बोले - सर आप प्लाट खरीदने की सोच रहे हो.मै आपको एक आपकी पसंद का प्लाट दिलाता हूँ,आपको जरूर पसंद आएगा.कमीशन भी आपसे वाजिब लूँगा.प्लाट मेरी पसंद का था तुरंत सोदा हो गया.प्लाट की रजिस्ट्री करने वाले अधिकारी मिस्टर शर्मा मेरे घर पर आ गए बोले -भाई साहब चलिए आपके प्लाट की आज रजिस्ट्री करा देते है.उन्होंने रजिस्ट्री भी करवाई और कोफ़ी भी पिलाकर भेजा.दूसरे ही दिन नगर निगम कि अधिकारी आये-सर आपने मकान का मेप बनवा लिया हो तो हम उसे स्वीकृत कर देते है.मैंने पहले से ही मेप बनवा रखा था.नगर निगम के अधिकारियो ने उसे तुरंत घर बैठे ही स्वीकृत करवा कर भिजवा दिया.पता नहीं कहा से बैंक के मेनेजर को मेप के स्वीकृत होने कि सूचना मिल गयी.बैंक से पत्र आया सर हमें पता चला है कि आपके मकान का मेप स्वीकृत हो गया है हम आपको लोन देना चाहते है कृपया आप आकर लोन पास करा ले.अब बैंक से लोन पास हो गया था.ठेकेदार आया बोला भाई जी बहुत वाजिब रेट में आपको मकान बनाकर दूंगा मैंने उसे ही ठेका दे दिया.मकान का काम शुरू हुआ था कि पानी वितरण विभाग के इंजिनियर आये -नम्रता पूर्वक कहने लगे सर पानी के कनेक्शन हेतु फाइल लाया हूँ कृपया आप इस फाइल पर साइन कर दे कल ही आपके प्लाट में पानी का कनेक्शन लग जायेगा.ठेकेदार ने तीन महीने में मकान बनाकर दे दिया.बिजली विभाग के कर्मचारी भी घर से ही बिजली के कनेक्शन की फाइल ले गए एक दिन में ही बिजली का कनेक्शन लग गया. मेरे नए मकान पर गृहप्रवेश का उत्सव हो रहा है बाहर ढोल वाला ढोल बजा रहा है तभी श्रीमती जी की कर्कश आवाज सुने दी -अरे आप उठोगे नहीं क्या!आपको प्लाट का नक्शा पास करने नगर निगम के दफ्तर नहीं जाना है!ऐसे ही सोते रहे तो बन गया इस जन्म में मकान! ओहो तो मै ख्वाब देख रहा था .बाहर गली के नुक्कड़ पर पान की दुकान के रेडियो पर गाना बज रहा था -एक बंगला बने न्यारा!क्या एक आम भारतीय का ख्वाब एक अदद मकान आसानी से पाने का कभी पूरा हो पायेगा !आपका मित्र राजेश भारद्वाज आपके कमेंट्स की प्रतीक्षा में !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment