खुशियों की चाबी KEY OF HAPPINESS:मित्रो आपने कभी सोचा है कि हमारे खुशियों/मुस्कान कि चाबी किसके पास है ! कोई हमारे ऊपर विपरीत कमेन्ट कर देता है तो सारा दिन हमारा मूड ख़राब रहता है.हम उस दिन दूसरो के साथ भी अच्छा व्यव्हार नहीं करते है.आपने प्राय देखा होगा कि बड़े अधिकारियो का चेहरा भुने हुए पापड़ कि तरह सूजा हुआ रहता है इसके विपरीत उनके मातहत कर्मचारियों का चेहरा मुस्कराता हुआ या खिला हुआ रहता है.क्या हमारी प्रसन्नता कि चाबी दूसरे व्यक्ति के हाथ में है!चाहे कितनी भी विपरीत परिस्थिति हो हमें हमेशा
मुस्कराते हुए रहना है.खासकर युवा मित्रो से मेरा कहना है;चाहे कितनी भी बाधा आये तुम बिलकुल नहीं रोना ,अपने चेहरे कि मुस्कान कभी न खोना.मुस्कान से भरा चेहरा दूसरो को अपनी और आकर्षित करता है इसके विपरीत सीरियस चहरे वाले लोगो से बोलना कम पसंद करते है.अतः अपनी पर्सनल्टी को आकर्षक बनाने के लिए हमेशा मुस्कराते रहना चाहिये.मिस्टर इंडिया फिल्म का गाना याद आ रहा है;गम का बादल जो छाये तो हम मुस्कराते रहे अपनी आँखों में आशाओ के दीप जलाते रहे.मित्र लोग कहते है आप अपने ब्लॉग में फ़िल्मी गानों का इस्तेमाल बहुत करते हो.हम अपने समस्याओ के हल के लिए भरी भरकम धार्मिक ग्रन्थ खोलने से रहे.फ़िल्मी गानों में मै जीवन कि सफलताओ के मंत्र ढूंढता रहता हूँ.कैसा लगा मेरा आईडिया!शेष चर्च अगले ब्लॉग में,मेरे ब्लॉग व्यू करते रहे follow करते रहे,अन्य मित्रो को भी मेरे ब्लॉग पढ़ने की सलाह दे आपका मित्र राजेश भारद्वाज
No comments:
Post a Comment