लोक देवता बाबा राम देव :
मित्रो आप सभी को राजेश भारद्वाज का नमस्कार !
आज आपके साथ राजस्थान के लोग देवता बाबा राम देव के स्थान रुनिजा/रुनिचा के अनुभव और कुछ फोटो और एक विडिओ शेयर करने जा रहा हूँ.
ये धार्मिक स्थान पोकरण से १०-१२ किलोमीटर दूर स्तिथ है.इस गाँव का मूल नाम रामदेवरा है.लोक नायक बाबा राम देव को भक्त आदर से रुनिचा का राजा भी कहते है.यहाँ पर बाबा राम देव की समाधी है.
साथ ही यहाँ डाली बाई का मंदिर है.साथ ही डाली बाई का कंगन भी स्थापित है.भक्त डाली बाई के कंगन में से लेटकर निकलते है और मन्नत मंगाते है,जैसा आप फोटो में देख रहे है.
भादो मास के शुक्ल पक्ष में रामदेवरा में बड़ा भरी मेला लगता है.देश के कोने कोने से भक्त हजारो की संख्या में दर्शनो के लिए आते है.कई लोग तो दूर दूर से पैदल या साइकिल द्वारा आते है.भक्तो की सुविधा हेतु भंडारे का आयोजन हर थोड़ी थोड़ी दूरी पर होता है.जिससे पैदल या साइकिल से आने वालो भक्तो को कम से कम असुविधा का अनुभवहोता है.भंडारे के आयोजक की बाबा राम देव के भक्तो की सेवा कर सुख का अनुभव करते हैभक्त जय बाबा री का जय घोष करते हुए आगे बढ़ते जाते है !
आप सभी मित्र जो बड़ी संख्या में मेरे ब्लॉग व्यू कर मेरा उत्साह वर्धन कर रहे है.आप सभी को धन्यवाद् !
No comments:
Post a Comment