Friday, December 17, 2010
सदभाव प्रकट करो express your self
सदभाव प्रकट करो :मेरे युवा मित्रो के लिए बहुत कठिन भाषा है पर आप मेरे इंग्लिश शीर्षक से समझ गए होंगे कि मै क्या कहना चाह रहा हूँ.कई बार ऐसा होता है हम हमारे दोस्तों के लिए मन में बहुत अच्छे विचार या भाव रखता है परन्तु वह हमारे प्रति ठीक व्यव्हार नहीं रख रहा होता है.इसी प्रकार परेंट्स अपने बच्चो के प्रति बहुत स्नेह रखते है परन्तु बच्चे उने खिचे खिचे रहते है या आप बड़े परिवार के मुखिया हो परन्तु परिवार का कोई सदस्य अपने आपको उपेक्षित महसूस करता है.आप शिक्षक हो परन्तु आपका होनहार विद्यार्थी भी आप का ठीक से सम्मान नहीं करता है.मित्रो इन सभी का मूल कारण ये है कि आप उनके प्रति जो स्नेह का या आदर का भाव रखते हो,वह आपने उसके प्रति ठीक तरह से प्रकट नहीं किया है.शिक्षक विद्यार्थी को समय समय पर शाबाशी देकर,पेरेंट्स अपने बच्चो को छोटा मोटा उपहार देकर या मधुर शब्दों में उसकी सराहना कर के,संयुक्त परिवार का मुखिया या सासु माँ बहु कि तरफ स्नेह से देखने मात्र से आप के युवा सदस्य में आपके प्रति सम्मान का भाव बढेगा.इसी प्रकार आपके दोस्तों को हर त्यौहार,जन्मदिन पर S M S के माधयम से या आपके साथ है तो उसे विश कर के आप अपे दोस्तों के अधिक नजदीक आ सकते है.अत दिल के भावो को शब्दों से उपहार के माध्यम से या मात्र मुस्करा के प्रकट कर सकते है.भावनाओ को छुपाइये मत समय समय पर प्रकट करते रहिये,जीवन को सुखमय बनाते रहिये.ब्लॉग व्यू करते रहे आपका मित्र राजेश भारद्वाज
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment