Sunday, November 28, 2010
तेरा साथ है कितना प्यारा
तेरा साथ है कितना प्यारा कम लगता है जीवन सारा.दोस्तों जब हम अपने जीवन साथी के बारे में पोजिटिव सोच रखते है, तब हमें उसमे बहुत सारी अच्छी बाते नज़र आती है.हमें लगता है हमें बहुत ही अच्छा जीवनसाथी मिला है.परन्तु किसी कारण से उससे मतभेद हो जाता है तो हमें उसमे बहुत सारी कमिया नज़र आने लगाती है.परन्तु वास्तव में ऐसा नहीं है.हमें हमारे जीवन साथी को उसकी खूबियों के साथ उसकी कमियों को भी स्वीकार करना चाहिये.मतभेद हो जाये मनभेद नहीं होना चाहिये.उसकी कमियों को नज़रंदाज़ कर देना चाहिये.तब ही हम सुखी जीवन गुजार सकते है.जैसे हम दोस्तों की भावनाओ का ख्याल रखते है की हमारी किसी बात से वह नाराज न हो जाये.वैसे ही जीवनसाथी की भावनाओ को ध्यान में रखकर उसके साथ व्यव्हार रखना चाहिये.तब ही हमारा जीवन सुखमय हो सकता है.जीवन गाड़ी स्मूथ चलेगी.प्यार में कभी -कभी ऐसा हो जाता है छोटी सी बात का फ़साना बन जाता है.अच्छी पुस्तके भी हमें जीवन को ठीक तरीके से जीने की राह दिखाती है.पोजिटिव सोच रखकर ही हम जीवन को खुशहाल बना सकते है आपके कमेंट्स की प्रतीक्षा में आपका मित्र राजेश भारद्वाज 09413247434
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment