Sunday, November 28, 2010

छुट्टी का आनंद

आप कल्पना कीजिये सर्दियों की गुनगुनी धुप में गार्डेन में कोफी की चुस्कियों के साथ अपनी मनपसंद मैगज़ीन या नोवेल आपके हाथ में हो आप दीन दुनिया से बेखबर होकर उसका आनंद ले रहे हो तो आपकी छुट्टी का मजा दोगुना हो जाता है आप खुद को एक अलग दुनिया में  तनावरहित महसूस करते है दोस्तों किताबो की दुनिया का अपना एक अलग ही मज़ा है किताबों को अपना दोस्त बनाइये फिर आप खुद को अकेला नहीं समझेंगे किताबे जीवन के हर मोड़ पर आपको राह दिखाएगी दोस्तों आपको मेरे विचार कैसे लगे आपके कमेन्ट मुझे और लिखने को प्रेरित करेंगे आपका मित्र राजेश भरद्वाज 09413247434

No comments:

Post a Comment