भारतीय गृहणियो को सलाम,
मित्रो सर्वप्रथम आप सभी को राजेश भारद्वाज का स्नेह भरा नमस्कार !
मित्रो शीर्षक से ही आप समझ गए होंगे की आज ब्लॉग में किसकी तारीफ के पुल बांधे जायेंगे.
भारतीय गृहणिया प्रातः कल से ही घर के कम काज में व्यस्त हो जाती है.बहुत प्रसन्नता के साथ बच्चो का टिफिन तैयार करना ,पति के लिए टिफन तैयार करना.बच्चे,पति के कपडे प्रेस इत्यादि कर तैयार करना.घर को साफ सुथरा रखना,घर को मकान के स्थान पर मंदिर के रूप में परिवर्तित करना भारतीय गृहणी द्वारा ही संभव है.
बदले में भारतीय गृहणी कुछ ज्यादा अपेक्षा नहीं रखती है,अपने मान सम्मान और घर की रानी का दर्जा मिले यही उसकी कामना रहती है.
शेष अगले ब्लॉग में आपका मित्र
राजेश भारद्वाज
No comments:
Post a Comment