चल पड़े है रोबोट्स
निकल पड़े है रोबोट्स
अपने अपने घरो से.
जिनके कार्य कलाप
नियत्रित है अपने ही
बनाये हुए प्रोग्राम से.
प्रोग्राम की हार्ड डिस्क में
सेव है -
कोई जिए या मरे
मुझे किसी क्या लेना
क्या देना.
मुझे मतलब है
अपने आप से
या
अपने परिवार से.
किसी और की
तकलीफ या दुःख से
इन पर कोई
असर नहीं होता.
क्योकि संवेदन्शीलता का
इन रोबोट्स में
कोई प्रोग्राम सेव नहीं है ?
चल पड़े है रोबोट्स
निकल पड़े है रोबोट्स
No comments:
Post a Comment