Sunday, May 8, 2011

MOTHERS DAY

MOTHERS DAY,

                           मित्रो आज मदर्स   डे है.इस दिन को कैसे मनाया जाता है ये आप  अच्छी तरह से जानते है.पर आप बताओ क्या माँ को एक दिन ही सम्मान दिया जाना चाहियें,इसी प्रकार फादर्स डे भी मनाया जाता है. क्या हमारे परेंट्स जो हमारे लिए अमूल्य है-क्या हम उन्हें एक विशेष दिन को कार्ड या गिफ्ट देकर अपने कर्तव्य की पूर्ति कर सकते है?

                          माँ के चरणों में संसार है-ये बात एक प्राचीन  कथा से पहले ही हमें समझाई जा चुकी है- गणेश जी और उनके भाई कार्तिकेय में प्रतियोगिता  रखी गई -जो संसार का पहले चक्कर लगाकर आयेगा वही श्रेष्ठ माना जायेगा.
                     
                           कार्तिकेय संसार का चक्कर लगाने अपने वहां पर निकल पड़े.गणेश जी अपनी माँ पार्वती जी की परिक्रमा लगा कर वापस आ गए.जब उनसे कहा गया की उन्होंने एसा क्यों किया तो उन्होंने कहा की माँ चरणों में ही संसार है.तब गणेश जी को विजेता घोषित किया गया.हिन्दू धरम में कोई भी शुभ कार्य करते है तो इसी कारण  उनकी पूजा सर्वप्रथम की जाती है.

                          मदर्स डे या फादर्स डे तो पश्चिमी सभ्यता की उपज है.कार्ड्स या गिफ्ट  आइटम की बिक्री बढाने का एक प्रयास है.भारत में तो माता पिता को सदा ही,हर दिन सम्मान दिया जाता है उनकी ईश्वर  के समान इज्जत की जाती है.और माँ ------

                           माँ तो है माँ,माँ तो है माँ -माँ जैसी दुनिया में है कोई कहाँ

No comments:

Post a Comment