उल्टा पुल्टा,
ये ब्लॉग उन लोगो को समर्पित है जो शराब,गुटखा,तम्बाकू या अन्य नशीली चीजो का सेवन करते है.
जो लोग इन वस्तुओ नशीली चीजो का सेवन करते है वे सभी धन्यवाद के पात्र है?इन लोगो से मेरा निवेदन है की अधिक से अधिक मात्र में नशीली वस्तुओ का सेवन करे. आप इन नशीले पदार्थो का सेवन नहीं करेंगे तो इनका निर्माण करने वाली फेक्टरियो के लाखो मजदूर बेरोजगार हो जायेंगे.आप सिगरेट, शराब का सेवन कर के कितने लोगो के घर चला रहे है.क्या ये पुण्य का काम नहीं है ??
शराब सिगरेट का निर्माण करने वाली कम्पनिया सरकार को लाखो रुपये के टैक्स का भुगतान भी कराती है.आप इनका अधिक से अधिक सेवन कर के एक तरह से देश सेवा ही कर रहे है.आप को देश सलाम करता है?
इसके बाद यदि आप को कैंसर या अन्य कोई घातक बीमारी के शिकार होते है.तो डॉक्टर्स और दवा कंपनियों को भी आप अधिक व्यवसाय और आय के साधन प्रदान करते है.इन लोगो के परिवार भी आप के व्यसन के कारन पल रहे है.इन लोगो की भी दुआए आप के साथ है.
सिगरेट,शराब, गुटखा,तम्बाकू का सेवन करने वाले मेरे मित्र मेरे विचारो से अवश्य सहमत होंगे??????
सिगरेट,शराब, गुटखा,तम्बाकू का सेवन करने वाले मेरे मित्र मेरे विचारो से अवश्य सहमत होंगे??????
No comments:
Post a Comment