Wednesday, April 6, 2011

अन्ना हजारे ANNA HAJARE

अन्ना हजारे
                    
                   मित्रो अन्ना हजारे हमारे बीच भ्रष्टाचार के अँधेरे में रोशनी की किरण बन कर आये है.उनकी जन लोकपाल बिल की मांग का  समर्थन भारत में ही नहीं वरन समस्त विश्व में हो  रहा है.भ्रष्ट्राचार  हमारे देश को खोखला करता जा रहा है.हमारे देश का पैसा जो हम टैक्स के द्वारा सरकार के खजाने में जमा करते है वह नेताओ द्वारा लूटा जा रहा है.यदि यही  पैसा विकास कार्यो में ईमानदारी से खर्च किया जाये तो देश का काया कल्प हो सकता है.मित्रो हमारे देश की कैसी दशा है ये आप लोगो से छुपी हुई नहीं है.

                अन्ना हजारे का आमरण अनशन भ्रष्ट नेताओ के लिए खतरे की घंटी के समान है वही आम जन के हित में है.आइये हम सभी कामना  करते है की आना हजारे का अनशन सफल हो !
उनके उद्देश्य की पूर्ति हो जिससे आम जन को भ्रष्टाचार से मुक्ति मिले.गाँधी जी का भजन याद आ
रहा है :
            इश्वर अल्लाह तेरे नाम ,भ्रष्ट नेताओ को सद बुद्धि दे भगवान !

No comments:

Post a Comment