Saturday, April 2, 2011

HAPPY NEW YEAR विक्रम संवत

मित्रो!

        आप सभी हैप्पी न्यू इयर का शीर्षक पढ़कर आश्चर्य  में पड़ गए होंगे.
        परन्तु आप सभी को नव वर्ष की शुभकामनाये देना उचित है क्योकि कल यानि ४ अप्रैल को विक्रम संवत प्रारम्भ हो रहा है. चैत्र माह का प्रथम दिन है -भारत में यह दिन एक त्यौहार के रूप में मनाया जाता है.
         
       देश के कोने कोने में ये दिन किसी न किसी रूप में मनाया जाता है -उत्तर भारत में नव वर्ष  के
रूप में मनाया जाता है आसाम में बिहू .
   
      सिन्धी समाज के लोग चेटीचंड के रूप में नव वर्ष का स्वागत करते है.महर्षि गोतम की जयंती भी इसी दिन मनाई जाती है.

    भारत के लोगो को वर्ल्ड कप के रूप में नव वर्ष का उपहार मिल गया है.

No comments:

Post a Comment