दोस्तों हमारा देश भारत इस बार वर्ल्ड कप के एक प्रबल दावेदार के रूप में उभर कर सामने आया था हमारे देश के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का यह आखरी वर्ल्ड कप मैच था .सभी खिलाडी उन्हें वर्ल्ड कप एक तोहफे के रूप में देना चाहते थे.
हमारे प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी ने पाकिस्तान के नेताओ को मोहाली का मैच देखने के लिए निमंत्रण भेजा था..मोहाली के मैच पर सरे संसार की निगाहे थी.सभी देशवासी और क्रिकेट के दर्शक एक बेहतरीन मैच के इन्तेजार में थे.हमारी दुआए रंग लाई और भारत ने पाकिस्तान से मैच जीत लिया.अब हमारा मुकाबला श्री लंका से था .भारतीय टीम ने जीत के जज्बे के साथ खेला.युवराज,धोनी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.सभी खिलाडियों ने पूरे दम ख़म के साथ मैच खेला. तभी वर्ल्ड कप हमारा हुआ.इस बार श्रीलंका के राष्ट्रपति और हमारे देश की राष्ट्रपति ने भी मैच का आनंद लिया.इससे खिलाडियों का उत्साह व मन बढ़ा.
आइये हम सभी भारतीय टीम को महान जित पर शुभकामनाये और बधाइयाँ देते है.भारत ही नहीं विश्व में जहा भी भारतीय लोग रहते है -जीत का जश्न जोरदार तरीके से मनाया गया.भारत का गोरव बढ़ाने के लिए एक बार फिर भारतीय टीम को बधाई!
दुनिया को भारत ने अपना दम दिखाया है !
धोनी वर्ल्ड कप जीत के लाया है !!
दुनिया को भारत ने अपना दम दिखाया है !
धोनी वर्ल्ड कप जीत के लाया है !!
सभी ब्लॉग पढ़ने वाले मित्रो को मेरा स्नेह भरा नमस्कार********
आपका मित्र राजेश भारद्वाज 9001896628
आपका मित्र राजेश भारद्वाज 9001896628
No comments:
Post a Comment