ऐसे खेले होली
होली रंगों का त्यौहार है खुशियों का त्यौहार है.परन्तु कुछ लोगो ने केमिकल रंगों के इस्तेमाल से या अन्य पदार्थो के इस्तेमाल से इस त्यौहार का रूप बिगड़ दिया है.अधिकतर लोग इसी कारन होली खेलना पसंद नहीं करते है
इस बारे में आप सभी को कुछ सुझाव देना चाहता हूँ.यदि हम केमिकल रंगों की जगह NATURAL रंगों का इस्तेमाल करे तो बेहतर होगा.जैसे हल्दी,टेलकम पाउडर,पीठी जैसे पदार्थ आप जिसे लगायेंगे उसका रूप निखर आएगा.वह आपसे खुश हो जायेगा.जो होली खेलने से बचते है वो लोग भी आपसे कहेंगे PLEASE हमारे ऊपर इस तरह का रंग लगाइए.
इससे होली आपके मित्र आपके साथ अधिक से अधिक खेलना पसंद करेंगे.होली पुनः एक लोकप्रिय त्यौहार का स्थान ले लेगा.
आप सभी को राजेश भारद्वाज का स्नेह भरा नमस्कार !
No comments:
Post a Comment