नींद तो दर्द के बिस्तर पर भी आ सकती है,
उनके आगोश में सर हो,ये जरुरी तो नहीं !
मित्रो आप सभी को राजेश भारद्वाज का स्नेह भरा नमस्कार! मित्रो सुकून,ख़ुशी कहाँ पर मिलेगी,कैसे मिलेगी!हमारा सारा जीवन इन सवालो के जवाब जानने में बीत जाता है.क्या सुकून/बहूत सारे पैसे कमाने में है.क्या सुकून अच्छे फ्लैट में है!आखिर ख़ुशी क्या भोतिक साधनाओ या वस्तुओ में है.क्या जो लोग काम साधन संपन्न है,वो प्रसन्न नहीं है?क्या उनके जीवन में ख़ुशी नहीं है?आपने देखा होगा जो लोग सुदूर गाँव में बसते है या देश के सीमावर्ती इलाको में रहते है उनके चेहरे पर भी मुस्कान होती है.प्रायः श्रमिक जेठ की तपती दोपहर में पेड़ की थोड़ी सी छाव के नीचे निश्चिन्त होकर सोते है.साधन संपन्न लोगो का A C की ठंडी हवा में भी मन व्याकुल रहता है.
मित्रो मै ये कहना चाह रहा हूँ कि ख़ुशी/सुकून/प्रसन्नता हमारे दिल में है,हमारे जीवन जीने के तरीके में है.यदि हम जीवन को सकारात्मक जीने का प्रयास करेंगे तो हम हमेशा प्रसन्न रहेंगे.कोई लक्ष्य हासिल नहीं हुआ तो निराश नहीं होंगे.पुन नयी उर्जा के साथ उसे पाने का प्रयास करेंगे.खुशियों की चाबी हमारे पास है हम उसे भोतिक साधनों में ढूँढने का प्रयास करते है.
उनके आगोश में सर हो,ये जरुरी तो नहीं !
मित्रो आप सभी को राजेश भारद्वाज का स्नेह भरा नमस्कार! मित्रो सुकून,ख़ुशी कहाँ पर मिलेगी,कैसे मिलेगी!हमारा सारा जीवन इन सवालो के जवाब जानने में बीत जाता है.क्या सुकून/बहूत सारे पैसे कमाने में है.क्या सुकून अच्छे फ्लैट में है!आखिर ख़ुशी क्या भोतिक साधनाओ या वस्तुओ में है.क्या जो लोग काम साधन संपन्न है,वो प्रसन्न नहीं है?क्या उनके जीवन में ख़ुशी नहीं है?आपने देखा होगा जो लोग सुदूर गाँव में बसते है या देश के सीमावर्ती इलाको में रहते है उनके चेहरे पर भी मुस्कान होती है.प्रायः श्रमिक जेठ की तपती दोपहर में पेड़ की थोड़ी सी छाव के नीचे निश्चिन्त होकर सोते है.साधन संपन्न लोगो का A C की ठंडी हवा में भी मन व्याकुल रहता है.
मित्रो मै ये कहना चाह रहा हूँ कि ख़ुशी/सुकून/प्रसन्नता हमारे दिल में है,हमारे जीवन जीने के तरीके में है.यदि हम जीवन को सकारात्मक जीने का प्रयास करेंगे तो हम हमेशा प्रसन्न रहेंगे.कोई लक्ष्य हासिल नहीं हुआ तो निराश नहीं होंगे.पुन नयी उर्जा के साथ उसे पाने का प्रयास करेंगे.खुशियों की चाबी हमारे पास है हम उसे भोतिक साधनों में ढूँढने का प्रयास करते है.
No comments:
Post a Comment