सत्याग्रह बाबा रामदेव
सर्वप्रथम मित्रो को राजेश भारद्वाज का स्नेह भरा नमस्कार !
मित्रो बाबा रामदेव 4 जून से से सत्याग्रह करने जा रहे है.देश की आम जनता उनके साथ तन और मन से है.बाबा रामदेव के हृदय में जो सच्चाई की चिंगारी है,उसे आम जन पहचान गया है.भारत की आम जनता जन गयी है की कोई उनका आज के समय में मसीहा है तो वो बाबा रामदेव ही है.
मीडिया भी रामदेव के आन्दोलन में उनका पूरा साथ दे रहा है.मीडिया की भूमिका भी प्रसंशनीय है.इलेक्ट्रोनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया का स्टाफ बधाई का पात्र है.बाबा रामदेव की मांगे जायज है.परन्तु सत्ता के लोग उन्हें आसानी से मन लेंगे इसमें संदेह है. सत्ता को कुछ लोग अपनी जागीर मान कर चल रहे है.उन्हें अपना आसन डोलता दीख रहा है.
बाबा रामदेव अनशन पर बैठेंगे और आम जनता का उन्हें भरपूर समर्थन मिलेगा इसमें संदेह नहीं है. बाबा रामदेव के साथ हमें भी अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए !
No comments:
Post a Comment