Wednesday, September 7, 2016

स्वच्छता अभियान 

मित्रो नमस्कार

स्वच्छता आज हमारे लिए एक विकराल समस्या बन चुकी है.भारत का हर शहर इस समस्या से झूज रहा है.
मेरे पास इस समस्या के समाधान के लिए कुछ सुझाव है। 


सर्वप्रथम हम इस समस्या के समाधान के लिए सरकार पर निर्भर न रहे.


व्यसायिक प्रतिष्ठान के मालिक अपने आस पास का क्षेत्र स्वयं स्वच्छ करवा  सकते है  
कूड़ा आदि निर्धारित स्थान डाल  कर मार्किट को साफ़ सुथरा रख सकते है। 


इसी प्रकार कॉलोनी के वासी भी अपनी कॉलोनी में व्यक्तिगत आधार पर सफाई करा कर कॉलोनी को साफ़ सुथरा रख सकते है। 

आज हम मौज मस्ती पर धन व्यय करते है, स्वच्छता  भी कुछ धन व्यय कर हम शहर को साफ़ सुथरा बना सकते है.स्वच्छता में लक्ष्मी का निवास होता है.

जन प्रतिनिधियो पर को भी इस कार्य बना सकते है। 

बहुत से समर्थ व्यक्ति सामाजिक कार्यो में धन देने हेतु तत्पर रहते है इन लोगो का सहयोग लेकर भी स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाया जा सकता है। 

हमारे बच्चे है कृष्ण राधा। 
गंदगी इनके विकास में क्यों बने बाधा। 

क्या हम आने वाली पीढ़ी को कचरे से भरा  देश विरासत में देकर जायेंगे ?

No comments:

Post a Comment