लाइफ में संगीत का तड़का,
प्रिय मित्रो राजेश भारद्वाज का स्नेह भरा नमस्कार !
मित्रो यदि आपकी लाइफ बोरिंग,नीरस/बे मजा हो गई है तो निश्चित ही आपकी लाइफ रूपी खिचड़ी में संगीत का तड़का लगाना जरुरी हो गया है.
बे रंग जीवन में रंग बहाना है तो संगीत का आनंद लेना शुरू कर दीजिये.
जीवन रूपी खिचड़ी में गज़लों की हींग,गीतों का जीरा ,धार्मिक भजनों के घी का तड़का लगा नहीं और आपका जीवन महक और चहक उठेगा.चाहे आपको फ़िल्मी गीत पसंद हो गज़ले पसंद हो या पुराने ओल्ड/गोल्ड फ़िल्मी सोंग्स.सभी का भरपूर आनंद लीजिये.आपके जीवन में पोजिटिव परिवर्तन आ जायेगा : एक फ़िल्मी गीत याद आ रहा है:
हर पल यहाँ जी भर जियो!
कल ये समां फिर हो न हो !!
प्रिय मित्रो राजेश भारद्वाज का स्नेह भरा नमस्कार !
मित्रो यदि आपकी लाइफ बोरिंग,नीरस/बे मजा हो गई है तो निश्चित ही आपकी लाइफ रूपी खिचड़ी में संगीत का तड़का लगाना जरुरी हो गया है.
बे रंग जीवन में रंग बहाना है तो संगीत का आनंद लेना शुरू कर दीजिये.
जीवन रूपी खिचड़ी में गज़लों की हींग,गीतों का जीरा ,धार्मिक भजनों के घी का तड़का लगा नहीं और आपका जीवन महक और चहक उठेगा.चाहे आपको फ़िल्मी गीत पसंद हो गज़ले पसंद हो या पुराने ओल्ड/गोल्ड फ़िल्मी सोंग्स.सभी का भरपूर आनंद लीजिये.आपके जीवन में पोजिटिव परिवर्तन आ जायेगा : एक फ़िल्मी गीत याद आ रहा है:
हर पल यहाँ जी भर जियो!
कल ये समां फिर हो न हो !!
No comments:
Post a Comment