Sunday, August 14, 2011

BE A GOOD CITIZEN अच्छे एवं जागरूक नागरिक बनिए

BE A GOOD CITIZEN
अच्छे एवं जागरूक नागरिक बनिए

सभी भाई - बहिनों को राजेश भारद्वाज का स्नेह भरा नमस्कार!
मित्रो स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मै आपसे कुछ आग्रह कुछ अनुरोध करना चाहता हूँ.देश को आज़ादी मिले इतने वर्ष हो गए फिर भी देश के नागरिक मूलभूत सुविधाओ से वंचित है.जैसे अच्छी सड़के,स्वच्छ पीने  का पानी,शहर गाँव में स्वछता का अभाव.इन सब समस्याओ का मूल कारण क्या है ? इसका मूल कारण है जिन जन प्रतिनिधियों को हमने चुना है उनमे इच्छा शक्ति का अभाव और हम नागरिको में जागरूकता का अभाव.

आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम ये प्रतिज्ञा ले की जब भी हम नेताओ से मिलेंगे तब उन पर इन समस्याओ को दूर करने हेतु दबाव बनायेंगे.साथ ही उन्हें ये अहसास दिलाएंगे की जब. तक वे इन समसयाओ से हमें मुक्ति नहीं दिलाते है,अगले चुनावो में उनका जीतना असंभव है.

साथ ही आपसे ये अनुरोध है की जो लोग व्यवस्था में सुधार हेतु जो लोग [जैसे अन्ना हजारे या बाबा रामदेव] संघर्ष कर रहे है उनका जी जान से समर्थन करे.इन्ही लोगो को अपना हीरो माने.भ्रष्ट नेताओ या फ़िल्मी अभिनेताओ को नहीं.समर्थन नहीं भी करे तो अनावश्यक रूप से उनका विरोध न करे.
      शेष फिर!
\                               जय हिंद


No comments:

Post a Comment