Saturday, August 27, 2011

अन्ना हजारे की जीत VICTORY OF ANNA HAJARE

अन्ना हजारे की जीत,
                                  मित्रो अन्ना हजारे दृढ संकल्प के साथ अनशन पर बैठे है.जन लोक पाल को लागू करने के लिए सारे देश से विशेष कर युवा वर्ग से उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है.देश का आम नागरिक जो भ्रष्टाचार से जूझ रहा  है अन्ना के साथ है.जनता चाहती है जो पैसा वह सरकार को टैक्स के रूप में देती है,वो पैसा सरकार ईमानदारी से विकास कार्यो में लगाये.रोज मर्रा के कामो के लिए उसे रिश्वत न देनी पड़े. 
                                विपक्षी दल आधे अधूरे  मन से अन्ना का साथ देने का दम भर रहे है.उन्हें अन्ना का खुले मन से समर्थन करना चाहिए.भ्रष्टाचार से देश के लोग मुक्ति चाहते है ये बात सभी राजनैतिक दलों को समझ लेनी चाहिए.
                                 आइये हम सब अन्ना और आम जनता की जीत के लिए उनका साथ दे
                                 

                  

Sunday, August 14, 2011

PUSTAK MITRA पुस्तक मित्र


 पुस्तक मित्र,

मित्रो आप सभी को राजेश भारद्वाज का स्नेह भरा नमस्कार !

वर्त्तमान समय में हम सभी मनोरंजन के लिए टी वी देखते है या कंप्यूटर पर सर्फिंग करते है या नेट पर चेटिंग करते है.परन्तु मेरा ये मानना है की पुस्तके हमें सही मार्ग दर्शन देती है,पुस्तके ही सच्ची  मित्र है.महापुरुषों की जीवनी पढ़ कर हमें जीने की सही राह  मिलती है,अच्छा साहित्य हमारा स्वस्थ मनोरंजन करता है.

पुस्तको को हम यात्रा के दोरान पढ़ कर हम समय व्यतीत कर सकते है.अवकाश के समय में भी पुस्तके बेहतर साथी होती है.वर्तमान में युवा पीढ़ी पुस्तकों से दूर होती जा रही है.बर्थ डे आदि  अवसरों पर सभी आयु वर्ग के लोगो को उनकी रूचि के अनुसार पुस्तके भेट में दी जा सकती है.बच्चो को कॉमिक्स युवा वर्ग को प्रतियोगिता में सफलता पाने की पुस्तके तो बुजुर्ग लोगो को धार्मिक पुस्तके भेट में दी जा सकती है.

अच्छी पुस्तके हमें निराश से आशापूर्ण जीवन की और ले जाती है.

अच्छी पुस्तके पढ़िए  आगे बढिए
 

BE A GOOD CITIZEN अच्छे एवं जागरूक नागरिक बनिए

BE A GOOD CITIZEN
अच्छे एवं जागरूक नागरिक बनिए

सभी भाई - बहिनों को राजेश भारद्वाज का स्नेह भरा नमस्कार!
मित्रो स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मै आपसे कुछ आग्रह कुछ अनुरोध करना चाहता हूँ.देश को आज़ादी मिले इतने वर्ष हो गए फिर भी देश के नागरिक मूलभूत सुविधाओ से वंचित है.जैसे अच्छी सड़के,स्वच्छ पीने  का पानी,शहर गाँव में स्वछता का अभाव.इन सब समस्याओ का मूल कारण क्या है ? इसका मूल कारण है जिन जन प्रतिनिधियों को हमने चुना है उनमे इच्छा शक्ति का अभाव और हम नागरिको में जागरूकता का अभाव.

आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम ये प्रतिज्ञा ले की जब भी हम नेताओ से मिलेंगे तब उन पर इन समस्याओ को दूर करने हेतु दबाव बनायेंगे.साथ ही उन्हें ये अहसास दिलाएंगे की जब. तक वे इन समसयाओ से हमें मुक्ति नहीं दिलाते है,अगले चुनावो में उनका जीतना असंभव है.

साथ ही आपसे ये अनुरोध है की जो लोग व्यवस्था में सुधार हेतु जो लोग [जैसे अन्ना हजारे या बाबा रामदेव] संघर्ष कर रहे है उनका जी जान से समर्थन करे.इन्ही लोगो को अपना हीरो माने.भ्रष्ट नेताओ या फ़िल्मी अभिनेताओ को नहीं.समर्थन नहीं भी करे तो अनावश्यक रूप से उनका विरोध न करे.
      शेष फिर!
\                               जय हिंद