Sunday, March 25, 2012

सब में है हीरो SAB ME HAI HERO

सब में है हीरो,
                       प्रिय मित्रो आप सभी को राजेश भारद्वाज का स्नेह भरा नमस्कार !
                       मित्रों हम सभी के मन में कही न कही एक हीरो या नायक होने का भाव छुपा   होता  है.इसी भाव के साथ हम सर उठा के जीते है.नायक या हीरो होने का अर्थ है मन में कुछ सकारात्मक करने  या अच्छा बनने की भावना!
                        युवा मित्रो में हीरो होने का भाव ज्यादा प्रबल होना चाहिए.जीवन में उन्हें बहुत कुछ करना है.भविष्य में कुछ बनना है.लक्ष्य हासिल कैसे करेंगे जब सही दिशा में प्रयास करेंगे.
                        हीरो होने की भावना ही हमें समाज के लिए या देश के लिए कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित करती है.जैसे आज के समय में श्री अन्ना हजारे जी हम लोगो के हीरो और सभी भारत वासियों की आँख के तारे बने हुए है.
                       मित्रो मेरा आपसे अनुरोध है की अपने स्तर पर हमेशा समाज और देश के लिए यथा संभव अच्छे कार्य करने  का प्रयास करना चाहिए.अब सोचने का समय समाप्त हो चुका है - अब कुछ कर दिखने का वक्त है